सबसे शक्तिशाली कौन?Heart touching story

सबसे शक्तिशाली कौन?Heart touching story


बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में  जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया और प्यार से अपने पुत्र से पूछा,इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है?पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी.

पिता को इस जवाब की  आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया.उनकी आँखे छलछला आई.वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे,उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है?

पुत्र ने  इस बार कहा,पिताजी आप हैैं इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान.पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो,पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते  हुए कहा,पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना,,,,,
पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र गले से लगा लिया.

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.