क्या Reserve Bank Of India (RBI) ने हाल ही में 500₹ के नोट बेन कर दिए हैं?

RBI ने हाल ही में ₹500 के नोटों को बैन नहीं किया है। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल अफवाहों के विपरीत, ₹500 का नोट भारत में अभी भी पूरी तरह वैध है और इसका कोई निषेधादेश जारी नहीं हुआ है.

क्या वास्तव में ₹500 का नोट बंद हो रहा है?

जनता में हालिया वायरल मैसेजों और वीडियो ने आशंका पैदा कर दी थी कि मार्च 2026 तक ₹500 के नोट बंद हो जाएंगे। इन अफवाहों को बढ़ावा देने वाले कुछ यूट्यूब चैनल्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स ने दावा किया कि RBI ने बैंकों को ATM से ₹500 के नोट बांटना बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

PIB और सरकार ने दी तथ्यात्मक जानकारी

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) और वित्त राज्य मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है और ₹500 के नोटों की वैधता जारी है. PIB फैक्ट चेक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यह पुष्टि की है कि वीडियो और मैसेज में किया गया दावा पूरी तरह फर्जी है।

RBI के ATM संबंधी नए दिशा-निर्देश

RBI ने अप्रैल 2025 में बैंकों को निर्देशित किया है कि 30 सितंबर 2025 तक 75% और 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम में ₹100 या ₹200 के नोट उपलब्ध कराएं. इस दिशा-निदेश का उद्देश्य छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है, अत: ₹500 के नोट को हटाना या बंद करना इन नियमों का हिस्सा नहीं है.

500 के नोट की वैधता पर संदेह क्यों फैला?

  • सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से फैलती है और लोग बिना जांचे आगे बढ़ा देते हैं.

  • पुराने नोटबंदी के अनुभव के कारण भी लोग दहशत में आ जाते हैं।

FAQ: 500 के नोट बैन से जुड़ी हर सच्चाई

सवालजवाब
क्या RBI ने ₹500 के नोट बंद कर दिए हैं?नहीं, RBI ने ₹500 के नोटों को बंद नहीं किया है और वे पूरी तरह से वैध हैं.
क्या ₹500 के नोट अब ATM से नहीं मिलेंगे?RBI ने निर्देश दिया है कि छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़े, लेकिन ₹500 का नोट ATM में और मार्केट में उपलब्ध रहेगा.
वायरल मैसेज में कह रहे हैं कि ₹500 के नोट जल्दी बंद हो जाएंगे, क्या यह सच है?ये पूरी तरह अफवाह हैं। PIB और सरकार ने साफ किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.
RBI या सरकार ने इस पर कोई जानकारी दी?PIB Fact Check और सरकार ने अधिकारिक तौर पर सभी अफवाहों का खंडन किया है.
क्या मेरे पास रखे ₹500 के नोट बेकार हो जाएंगे?नहीं, आपके ₹500 के नोट वैध हैं और इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
भविष्य में ₹500 नोट में कोई बदलाव हो सकता है?अगर कभी ऐसा कोई निर्णय लिया भी जाता है तो RBI या सरकार द्वारा ऑफिशियल नोटिस एवं मीडिया के माध्यम से सूचना दी जाएगी

निष्कर्ष: अफवाहों को न करें साझा

RBI या सरकार ने ₹500 के नोट बंद करने या उसे निषेध घोषित करने संबंधी कोई निर्णय नहीं लिया है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वायरल मैसेजों या फेक न्यूज के बजाय केवल अधिकृत सरकारी स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें. इस पोस्ट को शेयर करें ताकि हर कोई सही जानकारी तक पहुंचे और अफवाहों का शिकार न हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.